Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

कूरेभार चौराहे पर भीषण सड़क हादसा,श्रद्धालुओं की बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर,दो बार पलटी

कूरेभार चौराहे पर भीषण सड़क हादसा,श्रद्धालुओं की बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर,दो बार पलटी



 सुल्तानपुर न्यूज़


कूरेभार चौराहे पर भीषण सड़क हादसा,श्रद्धालुओं की बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर,दो बार पलटी


एक महिला श्रद्धालु की मौत,15 श्रद्धालु घायल,अस्पताल भर्ती 


सुल्तानपुर। अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की यात्रा शनिवार अलसुबह एक दिल दहला देने वाले हादसे में बदल गई। कूरेभार चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने श्रद्धालुओं से भरी प्राइवेट टूरिस्ट बस में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस दो बार पलटकर सड़क पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि ट्रेलर भी पलटकर सड़क किनारे जा धंसा।

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग बिना देर किए राहत-बचाव कार्य में जुट गए और बस में फंसे यात्रियों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला। सूचना पर कूरेभार पुलिस भी मौके पर पहुंची और हाईवे पर जाम लगे वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया।बताया जा रहा है कि बस में महाराष्ट्र के जलगांव जिले के कलाने, तालुका दरंगा क्षेत्र के लगभग 40 श्रद्धालु सवार थे। हादसे में करीब 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस से कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां डॉ. प्रयेश दीक्षित व उनकी टीम ने इलाज शुरू किया।इलाज के दौरान 45 वर्षीय वर्षा किरन पाटिल (निवासी पुणे) ने दम तोड़ दिया। उनकी मौत की खबर से साथी श्रद्धालुओं में शोक फैल गया।पुलिस जांच में जुटी,ट्रेलर चालक की भूमिका पर सवाल

पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस व ट्रेलर को हटवाकर जांच शुरू कर दी है। ट्रेलर चालक की भूमिका और हादसे के कारणों की छानबीन की जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा निषाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं और घायलों का हालचाल लिया। उन्होंने डॉक्टरों को निर्देश दिए कि इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।स्थानीय लोगों की तत्परता से कई यात्रियों की जान बचाई जा सकी। प्रशासन ने सभी घायलों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।हादसे से श्रद्धालुओं में गम और दहशत का माहौल बना हुआ है।श्री न्यूज़ 24सुल्तानपुर से वियूरो चीफ शेष कुमार सिंह की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं