अवैध कटान पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई पूरे क्षेत्र में मचा हड़कंप
अवैध कटान पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई पूरे क्षेत्र में मचा हड़कंप
वन दरोगा राकेश पांडे बोले कहीं भी अवैध कटान मिला तो होगी सख्त कार्रवाई
सुल्तानपुर
क्षेत्र में अवैध पेड़ कटान पर नकेल कसने के लिए वन विभाग ने अपनी सख्ती तेज कर दी है। हाल ही में की गई कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। विभाग की सक्रियता से जहां पेड़ काटने वालों में भगदड़ का माहौल है, वहीं आम जनता ने इस कदम का स्वागत किया है।
वन विभाग के दरोगा राकेश पांडे ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि “कहीं भी अवैध कटान करते हुए कोई भी व्यक्ति पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ तत्काल और कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विभाग किसी भी कीमत पर जंगलों से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेगा।
सूत्रों के अनुसार हाल के दिनों में क्षेत्र के कुछ हिस्सों में अवैध कटान की शिकायतें बढ़ रही थीं। इस पर संज्ञान लेते हुए विभाग ने अचानक छापेमारी कर कई स्थानों पर संदिग्ध गतिविधियों को रोका और निगरानी बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग की इस कड़ी कार्रवाई से अब पर्यावरण संरक्षण को नई मजबूती मिलेगी। अधिकारी लगातार इलाके में गश्त कर रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को समय रहते दबोचा जा सके। वन विभाग ने अपील भी की है कि यदि किसी को कहीं भी पेड़ों की अवैध कटाई की सूचना मिले तो तुरंत विभाग को सूचित करें, ताकि प्रकृति के साथ होने वाले इस अपराध को रोका जा सके।श्री न्यूज़ 24सुल्तानपुर से वियूरो चीफ शेष कुमार सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment