ट्रक में घुसी अर्टिगा कार,पिता-पुत्र समेत तीन की मौत,छह घायल बाकी का इलाज चल रहा !
ट्रक में घुसी अर्टिगा कार,पिता-पुत्र समेत तीन की मौत,छह घायल बाकी का इलाज चल रहा !
श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला
सुल्तानपुर-पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के बीच दर्दनाक सड़क हादसा, सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे सुल्तानपुर जनपद के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत माइलस्टोन 142.9 पर खराब ट्रक में घुसी अर्टिगा कार, कार के उड़े परखच्चे, दुर्घटना में पिता-पुत्र और चालक समेत तीन की मौत, छह घायल, आजमगढ़ जिले के बताए जा रहे घायल और मृतक,लखनऊ से आजमगढ़ की तरफ जा रहे थे कार सवार, एसडीएम जयसिंहपुर प्रभात कुमार सिंह, सीओ आरके चतुर्वेदी व कोतवाल मौके पर पहुंचे, यूपीडा कर्मियों की मदद से घायलों को भेजवाया गया अस्पताल।वहां चल रहा है सुनिश्चित उपचार सभी खतरे से बाहर
श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला

Post a Comment