छुट्टा सांड ने वृद्ध महिला को पटका मौत देहात कोतवाली क्षेत्र के सातनपुर गांव में घर के पास किया हमला मौके पर तोड़ा दम!
छुट्टा सांड ने वृद्ध महिला को पटका मौत देहात कोतवाली क्षेत्र के सातनपुर गांव में घर के पास किया हमला मौके पर तोड़ा दम!
मंडल ब्यूरो चीफ शुक्ल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला
जिला सुलतानपुर देहात कोतवाली क्षेत्र के सातनपुर गांव में छुट्टा सांड के हमले से एक वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत हो गई शनिवार की देर शाम महिला अपने घर के पास मौजूद थीं अचानक आए सांड ने महिला को पटक दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई ग्रामीणों ने किसी तरह सांड को भगाया और पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई शुरू की इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश हैं प्रभारी कोतवाल हवलदार सिंह यादव ने बताया कि सूचना मिली दरोगा और सिपाही मौके पर भेजा गया हैं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही की जा रही हैं।
श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला

Post a Comment