BSB क्रिकेट मैदान सिंहपुर की ग्राम सभा शेखन गांव मैं विशाल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ
BSB क्रिकेट मैदान सिंहपुर की ग्राम सभा शेखन गांव मैं विशाल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ
जिसमें 16 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें फाइनल मैच रास्तामऊ व जियापुर टीम पहुंची जिसमें रास्तामऊ ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर 5 विकेट पर 105 रनों का लक्ष्य जियापुर टीम को दिया जिसमें जियापुर ने तीन विकेट के नुकसान पर 8 ओवर में 106 रन बनाकर विजेता रही मैन ऑफ द सीरीज मोहम्मद सेफ रास्तामऊ को कुलर दिया गया मैन ऑफ द मैच मसूक को गिफ्ट दिया गया मैनेजमेंट कमेटी ग्राम सभा शेखन गांव की तरफ से विजेता टीम को 21000 वा ट्रॉफी प्रत्येक खिलाड़ी को ड्रेस किट वा उपविजेता टीम को 11000 और प्रत्येक खिलाड़ी को ड्रेस किट इनाम के रूप में प्रदान की गई
जिला उप ब्यूरो मारूफ अहमद के साथ

Post a Comment