किसान दिवस पर उठी किसान राष्ट्र की मांग
किसान दिवस पर उठी किसान राष्ट्र की मांग
भारत की जान किसानों से बसती है - शैलेन्द्र योगिराज सरकार (किसान पीठाधीश्वर)
विश्व के पहले किसान देवता मंदिर के किसान पीठाधीश्वर शैलेन्द्र योगिराज सरकार ने किसान दिवस के अवसर पर चौधरी चरण सिंह की फोटो पर माल्यार्पण किया। और कहा कि हमें हिन्दू राष्ट्र नहीं बल्कि किसान राष्ट्र चाहिए। क्योंकि पेट अन्न से भरता है और अन्न किसान पैदा करता है इसलिए किसान राष्ट्र घोषित करे सरकार। देश की 70 प्रतिशत आबादी गांवों में बसती है। भारत की आत्मा प्राण प्रतिष्ठा यूं कहें तो भारत की जान किसानों से बसती है। देश की आर्थिक समृद्धि और विकास का रास्ता हमारे गांव से होकर गुजरता है। और भी सच कहूं बड़े बड़े ऋषि मुनि मनीषी विद्वान डाक्टर इंजीनियर जज और आप जैसे बड़े-बड़े पत्रकार भी किसान के ही वंशज हैं। हमारा देश कृषि प्रधान देश है इसलिए हमारे देश को किसान राष्ट्र घोषित करे सरकार। किसान पीठाधीश्वर शैलेन्द्र योगिराज सरकार ने कहा कि त्रेतायुग में प्राण रक्त में रहते थे और द्वापरयुग में प्राण मांस में रहते थे और अब कलयुग में प्राण अन्न में रहते हैं। अन्न से जीवन का अस्तित्व बना रह सकता है अन्न के बिना जीवन की कल्पना भी सम्भव नहीं है। और इस अन्न को किसान पैदा करता है इसीलिए सरकार इस देश को किसान राष्ट्र घोषित करे। किसान पीठाधीश्वर शैलेन्द्र योगिराज सरकार ने कहा कि यह मांग वो बहुत दिनों से उठा रहें हैं अगर सरकार से इस मांग को गंभीरता से नहीं लिया तो अतिशीघ्र देश व्यापी आंदोलन किया जाएगा।

Post a Comment