अमेठी से गौ हत्या का कलंक मिटाने के लिए दस दिवसीय "गौ प्रतिष्ठा संकल्प पदयात्रा" 18 जनवरी से 28 जनवरी 2026 तक चलेगा
अमेठी से गौ हत्या का कलंक मिटाने के लिए दस दिवसीय "गौ प्रतिष्ठा संकल्प पदयात्रा" 18 जनवरी से 28 जनवरी 2026 तक चलेगा
श्री न्यूज़ 24 से मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला
जिला अमेठी से बड़ी खबर पदयात्रा सलोन स्थिति मां मनकामेश्वरी मंदिर से प्रारंभ होकर अमेठी लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा मुख्यालय होते हुए गौरीगंज-जामों मार्ग पर स्थित शंकराचार्य कार्यालय गौरीगंज में सम्पन्न होगी।
ये यात्रा प्रतिदिन लगभग 10 से 15 किलोमीटर चलकर विश्राम करेगी रास्ते में पड़ने वाले पड़ाव पर आप द्वारा जो कुछ भी भोजन प्रसाद मिलेगा उसी को खा कर आपके दिये हुए स्थान पर रात्रि विश्राम के पश्चात पुनः प्रातः 11.30 पर आगे के लिए प्रस्थान कर जायेगी ।
इस यात्रा का उद्देश्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य भगवान के गौ रक्षा अभियान को अमेठी के जन जन तक पहुंचाना है।
आप भी इस "गौ प्रतिष्ठा संकल्प पदयात्रा" में शामिल होकर इस पवित्र महा अभियान का हिस्सा बनिए, अमेठी लोकसभा क्षेत्र के सभी गुरुजनों,वकील,डाक्टर व नौजवान साथियों व्यापारी भाइयों किसान देवताओं सहित सभी निवासियों से विनम्र निवेदन है कि इस दस दिवसीय यात्रा में शामिल होकर भगवती गौमाता का आशीर्वाद अवश्य प्राप्त करें।
साथियों,मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस यात्रा में आपसे कुछ नहीं चाहिए सिर्फ इस भाई बेटे के साथ चलिए साथ दीजिए, क्योंकि जब देश में चारों तरफ गौ संरक्षण,
संवर्धन हेतु मान्य चारों पीठों के शंकराचार्य भगवान द्वारा समर्थित आंदोलन की ज्वाला धधक रही है तो अमेठी से भी एक बुलंद आवाज देश में जानी चाहिए ताकि गौ हत्या बन्द हो, गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा मिले।
क्यों कि जब गाय नहीं होगी तो हम सब पूजा पाठ कैसे करेंगे कैसे भगवान राम और कृष्ण की वंदना करेंगे?
क्योंकि गाय के बिना सब व्यर्थ है,दूध दही घी कहां से लायेंगे भगवान शिव को क्या अर्पित करेंगे, रुद्राभिषेक कैसे करेंगे हम जब अयोध्या,मथुरा,काशी जायेंगे और भगवान हमसे गाय के बारे में पूछेंगे तो हम क्या जबाब देंगे?
क्यों कि जब गाय बचेगी तभी धर्म बचेगा तभी देश बचेगा हम मजबूत होंगे परिवार मजबूत होगा आने वाली पीढ़ियां मजबूत होंगी ,सनातन धर्म मजबूत होगा
आप सभी से अनुरोध है कि इस गौरक्षा अभियान को जन जन तक पहुंचने के लिए ज्यादा से ज्यादा इस पोस्ट को साझ (शेयर) करें, ताकि अमेठी लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं तक इस अभियान का संकल्प पहुंच सके।
ध्यान रखें कि इस गौ प्रतिष्ठा संकल्प पदयात्रा में आपका सिर्फ तन-मन चाहिए जिससे ये पवित्र संकल्प पूरा हो सके।।
जय गौमाता, गौमाता राष्ट्रमाता,गौ हत्या बन्द हो।।

Post a Comment