Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

I G R S रैंकिंग में मुसाफिरखाना तहसील प्रदेश में नंबर वन।।

I G R S   रैंकिंग  में मुसाफिरखाना तहसील प्रदेश में नंबर वन।।



श्री न्यूज़   24 से मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला


जिला अमेठी  ।। मुसाफिरखाना से बड़ी खबरशासन द्वारा माह दिसम्बर 2025 की जारी IGRS रैंकिंग में अमेठी जनपद की मुसाफिरखाना तहसील ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध एवं पारदर्शी निस्तारण का परिणाम है। उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना अभिनव कनौजिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जनसमस्याओं के त्वरित समाधान को प्राथमिकता देते हुए तहसील स्तर पर लगातार प्रभावी कार्य किया गया, जिसका सकारात्मक परिणाम रैंकिंग में देखने को मिला। उन्होंने बताया कि अमेठी जनपद की चारों तहसीलों में मुसाफिरखाना तहसील ने श्रेष्ठ कार्य करते हुए पहला स्थान हासिल किया है। शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, संवेदनशीलता एवं त्वरित कार्यवाही को विशेष महत्व दिया गया, जिससे आमजन का प्रशासन के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है। इस उपलब्धि को जनपद प्रशासन की सक्रियता, समन्वय एवं जवाबदेही का प्रतिफल माना जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं