विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के तहत बी0ए0ओ0 एवं बी0एल0ए0 की बैठक 11 जनवरी को।
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के तहत बी0ए0ओ0 एवं बी0एल0ए0 की बैठक 11 जनवरी को।
श्री न्यूज़ 24 से मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला
अमेठी।उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित गुप्ता ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यकम-2026 के दृष्टिगत मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र० द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में 11 जनवरी 2026 (रविवार) को जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त किये गये बूथ लेवल एजेण्ट (बी०एल०ए०) के साथ संबंधित मतदेय स्थलों के बूथ लेवल अधिकारियों (बी०एल०ओ०) की पूर्वान्ह 10 बजे से बैठक आयोजित की जायेगी। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त बैठक में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की गणना अवधि में चिहिन्त किये गये अनुपस्थित, शिफ्टेड, मृतक, एवं डुप्लीकेट (ए0एस0डी0) मतदाताओं की सूची बी०एल०ओ० द्वारा बी०एल०ए० को उपलब्ध कराई जायेगी, साथ ही बी०एल०ओ० द्वारा बैठक में संबंधित बी०एल०ए० की उपस्थिति भी दर्ज की जायेगी

Post a Comment