मनरेगा बचाओ संग्राम: काम के अधिकार की रक्षा के लिए कांग्रेस का चौपाल कार्यक्रम
मनरेगा बचाओ संग्राम: काम के अधिकार की रक्षा के लिए कांग्रेस का चौपाल कार्यक्रम
मनरेगा बचाओ संग्राम और काम के अधिकार की रक्षा को लेकर चल रहे राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत जिला अमेठी में चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम तहसील तिलोई, न्याय पंचायत स्तरीय ब्लॉक सिंहपुर के ग्राम सभा शेखन गांव में कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में किया गया।
बैठक में मनरेगा से जुड़ी योजनाओं, मजदूरी, रोजगार और ग्रामीण मजदूरों के अधिकारों पर विस्तृत चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की जीवन रेखा है और इसे कमजोर नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने मनरेगा में कटौती और अनियमितताओं पर चिंता व्यक्त की और ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ाने की बात कही।
बैठक में विधानसभा अमेठी से सर्वेश कुमार सिंह, वहाज अख्तर, मोहम्मद लतीफ, चंद्रमोहन तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष वकार अहमद, बृजेश तिवारी, रमेश तिवारी, नवीन भाई, मोहम्मद इरफान खां एवं अंसार अहमद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में मनरेगा बचाने और ग्रामीणों के काम के अधिकार की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया गया।
जिला उप ब्यूरो संवाददाता — मारू अहमद

Post a Comment