बाराबंकी-हैदरगढ़ स्थित बारा टोल पर अधिवक्ता की पिटाई करने वाले टोल कर्मी परअधिवक्ताओं का फूटा गुस्सा टोल पर पंहुचने पर गायब हो गए।टोल कर्मी कई घंटे तक फ्री में चलती रही गाड़ियां
बाराबंकी-हैदरगढ़ स्थित बारा टोल पर अधिवक्ता की पिटाई करने वाले टोल कर्मी परअधिवक्ताओं का फूटा गुस्सा टोल पर पंहुचने पर गायब हो गए।टोल कर्मी कई घंटे तक फ्री में चलती रही गाड़ियां
श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला ।।
जिला बाराबंकी के हैदरगढ़ स्थित टोल प्लाजा से बड़ी खबर अधिवक्ता साथी रत्नेश शुक्ला के साथ कल हैदरगढ़ बारा टोल प्लाजा पर बर्बर पिटाई की जो वीडियो वायरल हुई थी उसके विरोध में आज कुछ आक्रोशितअधिवक्ता साथी जब सॉरी बोलने गए थे। अधिवक्ताओं के जत्थे को देख वहां से सारे टोल कर्मी बिना सॉरी बुलवाए भाग खड़े हुए। इससे भी ज्यादा अजीबोगरीब बात यह है कि कल की घटना के बाद टोलकर्मियो में दहशत इतनी ज्यादा थी, कि अधिवक्ता वर्ग चुप नही बैठेगा। पता चला आज सुबह से ही टोल पर कोई कर्मी है ही नही।
आज सभी गाड़ियां बिना टोल दिए बिना सॉरी बोले ही धड़ल्ले से जा रही है।
हम सभी एकजुट थे है और रहेंगे। अभी तो यह ट्रेलर था पिक्चर अभी शेष है।

Post a Comment