थाना बाजार शुक्ल का सरकारी वाहन चालक सुरेन्द्र पाल शिकायत होने के बाद हुआ लाइन हाजिर ।।
थाना बाजार शुक्ल का सरकारी वाहन चालक सुरेन्द्र पाल शिकायत होने के बाद हुआ लाइन हाजिर ।।
श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला
जिला अमेठी के थाना शुकुल बाजार से बड़ी खबर अवैध धन उगाही करने का आरोप जबकि हिंदू रीति रिवाज से हो चुकी है आरक्षी सुरेंद्र पाल की शादी शिकायतकर्ता ने अपने बयान में कहा कि शादीशुदा होने के बाद भी धर्म परिवर्तन कर पुनः दूसरी लड़की से कर लिया निकाह। मौका पाकर हर सम्मानित व्यक्ति को करता था बेज्जत लोगों को जाति के नाम पर करता था बेज्जत
अयोध्या।मवई थाना क्षेत्र के तालगांव
निवासी कामेंद्र कुमार पांडे ने एक सरकारी चालक सुरेंद्र पाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक व मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी है।आरोप है कि चालक क्षेत्र में गौ तस्करों को संरक्षण,अवैध वसूली, फरियादियों से अभद्रता और धर्म परिवर्तन कर निकाह में संलिप्त है।
शिकायत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसपी अर्पण रजतकौशिक ने मामले की जांच के आदेश दिए, जिसे मुसाफिरखाना क्षेत्र में स्थानांतरित किया गया। 14 जनवरी को शिकायतकर्ता का बयान दर्ज किया गया।
शिकायतकर्ता ने जांच के दौरान सीओ पर चालक का पक्ष लेने और बदसलूकी का भी आरोप लगाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी सरकारी चालक को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जांच जारी है।
पीड़ित की मांग है की आरक्षी सुरेंद्र पाल को आदर जनपद में हस्तांतरित किया जाए क्योंकि उसे नजदीक थाना में रहकर मुझे प्रताड़ित करने की है शंका और जान माल का है खतरा।।
मंडल ब्यूरो चीफ रामधनी शुक्ला

Post a Comment