Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

घने कोहरे में अनियंत्रित होकर आमने सामने ट्रक की टक्कर

घने कोहरे में अनियंत्रित होकर आमने सामने ट्रक की टक्कर



तिलोई,अमेठी-इन्हौना थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे गढ़ी मजरे राजापुर निवासी कुद्दूस पुत्र सईद व उनके पुत्र अरमान का बीते दिन 11 जनवरी  को मध्य प्रदेश के पुणे में घने कोहरे के कारण नियंत्रित होकर ट्रक का आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गया। जिसमें पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे। कुद्दूस पुत्र सईद का  जगदीशपुर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि अरमान का इलाज के दौरान बृहस्पतिवार को मृत्यु हो गई। घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी पूरे गांव में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जब पीएम से शव वापस गाँव आया तो एक नजर देखने के लिए ग्रामीणों का तांता लगा 

रहा।सूत्रों से पता चला है कि कुद्दूस पैसे से ट्रेक ड्राइवर है ओर पहली बार ही अपने बेटे को कंडेक्टर के लिए साथ लेकर गए थे 



जिला उप ब्यूरो संवाददाता मारूफ अहमद के साथ

कोई टिप्पणी नहीं