अधिवक्ता रत्नेश शुक्ला पर जानलेवा हमले के अभियुक्तों को पुलिस ने लिया हिरासत में पूछताछ जारी ।।
अधिवक्ता रत्नेश शुक्ला पर जानलेवा हमले के अभियुक्तों को पुलिस ने लिया हिरासत में पूछताछ जारी ।।
श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला
जिला बारांबकी हैदरगढ़ से आदित्य न्यूज़ की बड़ी खबरटोल प्लाजा पर टोल के गुंडों द्वारा अधिवक्ता रत्नेश शुक्ला पर किए गए जानलेवा हमले के अभियुक्तों की पुलिस हिरासत की तस्वीर है।
अधिवक्ता बौद्धिक वर्ग होने के साथ साथ समाज की रीढ़ है।
अधिवक्ता पर हमला करके इन गुंडों ने ऐसी गलती की जिसका एहसास उन्हें आजीवन रहेगा और कभी भी किसी के साथ इस तरह का बर्ताव नहीं करेंगे मान लीजिए रत्नेश शुक्ला एक अधिवक्ता थे इसी तरह कोई गरीब तबके का मान लीजिए निकल रहा है तो क्या इस तरह की हरकत यह गुंडे फिर करेंगे अगर इनका सही इलाज पुलिस कर देगी तो इनको बहुत बड़ा सबक मिलेगा यह हमारे समाज के लिए एक नासूर हैं ।।

Post a Comment