Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर डीसीएम की टक्कर, बड़ा हादसा टला बाल बाल बचा ड्राइवर

 पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर डीसीएम की टक्कर, बड़ा हादसा टला  बाल बाल बचा ड्राइवर





श्री न्यूज़ 24 से जिला ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से संतराम शुक्ला की बड़ी खबर ।।


जिलाअमेठी जनपद के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र से गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पैकेज-दो पर बीती रात एक सड़क दुर्घटना हो गई। यह हादसा किलोमीटर संख्या 58 पर रात करीब 9:45 बजे हुआ, जब कोहरे के कारण एक डीसीएम गाड़ी आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकरा गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार  डी सी एम  संख्या HR45D0329, जिसमें गोभी लदी हुई थी, यमुनानगर से सीतामढ़ी जा रही थी। वाहन को चालक हेमत सूत नरेंद्र कुमार (निवासी बहादुरपुर, थाना प्रतापनगर, जिला यमुनानगर) चला रहा था, जबकि सह चालक सिवा सूत धनपाल भी वाहन में मौजूद था। घने कोहरे के चलते चालक को आगे चल रहा वाहन दिखाई नहीं दिया और पीछे से टक्कर हो गई, जिससे डीसीएम क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि चालक व सह चालक दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट नहीं आई।


सूचना मिलते ही मौके पर एएसओ बृजपाल अपनी टीम के साथ रात 9:50 बजे पहुंच गए। इसके बाद 10:00 बजे सेफ्टीकॉन वाहन और पीआरवी मौके पर पहुंची। वहीं 10:15 बजे करदाई संस्था की हाइड्रा मशीन द्वारा क्षतिग्रस्त डीसीएम को खींचकर नजदीकी रेस्ट एरिया में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया और आवश्यक सुरक्षा संकेतक लगाए गए।


पुलिस व एक्सप्रेसवे टीम की तत्परता से यातायात बाधित नहीं हुआ और फिलहाल पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आवागमन पूरी तरह सुचारु रूप से जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं