रामनगर, गुंजन डांगी एनसीसी कैडेट गणतंत्र दिवस परेड में करेंगी प्रतिभाग, रामनगर महाविद्यालय का करेंगी नाम रोशन
रामनगर, गुंजन डांगी एनसीसी कैडेट गणतंत्र दिवस परेड में करेंगी प्रतिभाग, रामनगर महाविद्यालय का करेंगी नाम रोशन
श्री न्यूज 24/अदिति न्यूज़
सुरेंद्र सैनी रामनगर संवाददाता
रामनगर नैनीताल,79 यूके बटालियन एनसीसी पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामनगर की एनसीसी कैडेट अंडर ऑफिसर गुंजन डांगी ने महाविद्यालय का मान बढ़ाया है। गुंजन का चयन गणतंत्र दिवस परेड (आरडीपी) के लिए हो गया है। वह गणतंत्र दिवस कैंप में उत्तराखंड निदेशालय की आरडीसी टीम का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट डी.एन. जोशी ने बताया कि गुंजन डांगी का चयन उत्तराखंड निदेशालय, देहरादून द्वारा आयोजित प्री-आरडीसी शिविरों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद हुआ है। चयन के उपरांत गुंजन दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं, जहां वे ऑल इंडिया लेवल पर आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों में प्रतिभाग कर रही हैं।
गुंजन डांगी की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एम.सी. पाण्डे, 79 यूके बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल अविजित मेहता, एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल बी.एस. खडका सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर चीफ प्रॉक्टर प्रो. एस.एस. मौर्या, डॉ. लवकुश कुमार, प्रो. जे.एस. नेगी, प्रो. अनीता जोशी, डॉ. प्रमोद जोशी, डॉ. सुमन कुमार, कैप्टन चन्द्रशेखर मिश्रा, कैप्टन पंकज जैन, कैप्टन भवतोष भट्ट, लेफ्टिनेंट कृष्णा भारती, सूबेदार मेजर चंचल सिंह, सूबेदार प्रदीप रोका, बीएचएम ऋषिपाल सिंह सहित अन्य अधिकारियों एवं शिक्षकों ने कैडेट गुंजन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Post a Comment