सोनानंदन शंभूगंज की टीम ने ब्लैक कोबरा टीम को हराकर जीता खिताब।
सोनानंदन शंभूगंज की टीम ने ब्लैक कोबरा टीम को हराकर जीता खिताब।
हैंडरम रूल आउट क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन।
महराजगंज।
क्षेत्र के केवटली सर जेपी महिला महाविद्यालय के परिसर के बगल खेल मैदान में चल रहे युवा हैंडरम रूल आउट क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन रविवार को समारोह पूर्वक किया गया इस दौरान विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईएस बसपा नेता कृपाशंकर ने विजयी टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक,बौद्धिक विकास के साथ सदभावना का संदेश देता है। खेल से आपसी भाईचारा के साथ साथ शारीरिक,मानसिक विकास भी होता है।वहीं प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोनानंदन शंभूगंज एवं ब्लैक कोबरा महराजगंज के बीच खेला गया। जिसमें महराजगंज की टीम बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 106 रन बनाए।जवाब में शंभूगंज की टीम ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रन का पीछा कर खिताब अपने नाम किया। आयोजक टीम द्वारा विजेता टीम को 18 हजार का नगद पुरस्कार व उपविजेता टीम को 8 हजार का नगद पुरस्कार दिया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप मे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश सेठ व ऋषभ सिंह राजपूत बीजेपी सहायक संघ अध्यक्ष द्वारा विजेता ब उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। आयोजक टीम के मनोज अमन अखिलेश जिगर राज आयुष आर्यन हर्षित बृजेश मौर्य पत्रकार सहित कमेंटेटर अनुरुद्ध और अंपायर दिनेश का आयोजक टीम द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

Post a Comment