Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

जनपद खीरी पुलिस की कार्यवाही

जनपद खीरी पुलिस की कार्यवाही 

जनपद खीरी

पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब बनाने/बेचने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद के विभिन्न थानों द्वारा विगत 24 घंटे में 108 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया व मौके पर ही लगभग 2000 लीटर लहन नष्ट किया गया।


अवैध शराब के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के दौरान सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि आबकारी विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर अंग्रेजी एवं देशी शराब के ठेकों पर बिक रही शराब की भी चेकिंग  करेंगे तथा यह सुनिश्चत करें कि ठेकों पर किसी भी प्रकार से नकली/अपमिश्रित शराब की बिक्री न हो सके। साथ ही साथ शराब की दुकानें नियत समय पर खुलें व बंद हों तथा अवैध तरीके से ठेकों पर बैठा कर शराब न पिलाई जाये तथा सभी थाना प्रभारी पर्याप्त पुलिस बल के साथ ठेकों के आस-पास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की गहनता से चेकिंग करेंगे।
इसी क्रम में सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु वाहनों पर रेडियम पट्टी लगाई गई

जनपद में हो रही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक खीरी महोदया के निर्देशन में ट्रक, ट्रैक्टर व अन्य भारी वाहनों पर रेडियम पट्टी लगाने का अभियान चलाया गया। जिसमें जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ जनपद के प्रमुख सड़को पर आने जाने वाले वाहनों को रोककर वाहनों पर रेडियम पट्टी लगवाई गयी व वाहन चालकों को यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं