Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

मानकों को ठेंगा दिखा रहे डायग्नोस्टिक सेंटर और संबंधित विभाग मौन

मानकों को ठेंगा दिखा रहे डायग्नोस्टिक सेंटर और संबंधित विभाग मौन

 *लखीमपुर खीरी*
 मानकों को ठेंगा दिखा रहे दर्जनों पैथोलॉजी सेंटर शहर में मौजूद है उन्हीं में एक पैथोलॉजी सेंटर चंदन डायग्नोस्टिक सेंटर जो मानवता को शर्मसार कर रहा है गंभीर मरीजों को आसान सुविधा मिल सके इसलिए सरकार ने दो मंजिल पर बनी पैथोलॉजी को लिफ्ट लगवाने के सख्त निर्देश दिए थे ऐसा न करने पर सरकार द्वारा लाइसेंस ना देने की बात कही थी पर इन सब के विपरीत शहर में चंदन पैथोलॉजी सरकार के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा  रहा है यहां गंभीर मरीजों को 2 मंजिल इमारत पर ले जाने के लिए तीमारदार के कंधों का सहारा लेना पड़ता है सब कुछ देखते हुए भी संबंधित विभाग अनजान बना हुआ है जहां सरकार मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के बड़े-बड़े दावे कर रही है वहीं शहर लखीमपुर में बनी चंदन पैथोलॉजी सरकार के आदेशों को खुलेआम ठेंगा दिखा रही इस पैथोलॉजी में सिटी स्कैन अल्ट्रासाउंड और दूसरे अनेक चेकअप दो मंजिल पर ही किए जाते हैं जहां तक गंभीर मरीजों को पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है हल्की सी चूक उनके लिए बड़ी मुसीबत का कारण भी बन सकती पर संबंधित विभाग को देखने की फुर्सत नहीं आखिर कब तक मरीजों का इस तरह से शोषण गैरकानूनी ढंग से किया जाता रहेगा और संबंधित विभाग चुपचाप बैठा रहेगा

कोई टिप्पणी नहीं