Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

₹15000 का इनामीया शातिर अभियुक्त सतीश रस्तोगी गिरफ्तार

15,000 रूपये का इनामिया शातिर अभियुक्त सतीश रस्तोगी लगभग 7 लाख रुपये कीमती चोरी के 33 अदद मोबाइल सहित गिरफ्तार

सोम कटियार

राष्ट्र संवाद न्यूज़

जनपद खीरी

जनपद में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान को एक बड़ी कामयाबी मिली कोतवाली सदर जनपद खीरी व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर इनामी अपराधी सतीश रस्तोगी पुत्र शिवनाथ रस्तोगी निवासी खमरिया को संकटा चौराहे से गिरफ्तार किया जब अभियुक्त से गहन पूछताछ की गई तो उसने कुछ समय पूर्व आकाश मोबाइल में की गई चोरी को कुबूल किया तथा उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के 33 अदद मोबाइल व सहवर्ती उपकरण सहित गिरफ्तार किया।चोरी के 33 मोबाइल जो कि उसके मामा के घर से प्राप्त किए गए बरामद किए गए मोबाइल की कीमत लगभग 7 लाख बताई जा रही गिरफ्तार अभियुक्त सतीश रस्तोगी मु०अ०सं० 1462/18 धारा 380/411 भादवि में वांछित चल रहा था जिसपर पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी द्वारा 15,000 रु० का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त को पुलिस हिरासत में जेल भेज दिया गया


बरामदगी
7 लाख रुपये कीमती 33 अदद एंड्राइड मोबाइल फोन (जिसमें 22 अदद मोबाइल फोन सैमसंग कम्पनी का, 10 अदद मोबाइल फोन विवो कम्पनी का व 01 अदद मोबाइल फोन ओपो कम्पनी का और शटर काटने व गलास काटने के 5 अदद इन्सटूमेण्ट जिसमें 1 जमूरा प्लास, 2 अदद गलास कटर, पेचकस 1 व 1 रैतीबरामद किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं