Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

तीन शातिर ठग गिरफ्तार

तीन शातिर ठग गिरफ्तार
सोम कटियार
राष्ट्र संवाद न्यूज़
जनपद खीरी
पंजाब नेशनल बैंक,शाखा लखीमपुर में श्री राधेश्याम पुत्र निरंजन यादव नि० जंगल नंबर 11 अदलाबाद थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी के मृत बाबा स्व०टुन्ना पुत्र स्व० सुन्नर जिनकी मृत्यु दिनांक 11.11.18 को हो गई है, के नाम से फर्जी आई०डी० बनाकर व फर्जी व्यक्ति को प्रस्तुत कर अभियुक्तग
बाबूराम पुत्र रामदास निवासी ग्राम मटेही थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी संजय पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम काजीपुर थाना फरधान जनपद खीरी व छोटेलाल पुत्र बाबूराम निवासी खैरीपुरवा थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी
के द्वारा 5 लाख का लोन कराया जा रहा था जिसकी सूचना पर कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु०अ०सं०123/19 धारा 419/420/ 467/ 468 भादवि पंजीकृत किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं