Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

इमरजेंसी से नदारद रहते हैं चिकित्सक,अयोध्या जनपद के मवई सीएचसी का मामला

इमरजेंसी से नदारद रहते हैं चिकित्सक,अयोध्या जनपद के मवई सीएचसी का मामला



जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय अयोध्या

अयोध्या -उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के लगातार औचक निरीक्षण के बाद भी चिकित्सक लापरवाही बरतने से बाज नही आ रहे है।ताजा मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई का है जंहा रविवार को इमरजेंसी कक्ष से चिकित्सक व फार्मासिस्ट नदारद मिले।

सीएचसी मवई का ये नया मामला नही है आये दिन चिकित्सकों की लापरवाही सामने आती है।अभी हाल ही में रात्रि में चिकित्सक की गैर मौजूदगी का वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमे युवक की मौत भी हो गई थी।कुछ दिन पूर्व मवई गांव के एक बच्चे को सांप ने काट लिया था परिजन जब सीएचसी पहुचे तो चिकित्सक न मिलने बच्चे की मौत हो गई थी।जिसमे लापरवाही बरतने वाले* *चिकित्सको पर कार्यवाही भी हुई थी।चिकित्सकों लापरवाही का मामला शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस रूदौली तहसील जिलाधिकारी के सामने भी पहुचा।शिकायत के बावजूद भी लापरवाह चिकित्सक सुधरने का नाम नही ले रहे हैं।लेकिन चिकित्सकों की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को ही भुगतना पड़ रहा है।

इस संबंध में सीएमओ अयोध्या ने बताया कि जानकारी कर रहा हु कौन डियूटी पर था किस लिए गायब थे।

कोई टिप्पणी नहीं