सनातन सेना ने मृत्युंजय चौधरी को खीरी जिला का जिला मंत्री मुख्य परकोष्ठ बनाया
सनातन सेना ने मृत्युंजय चौधरी को खीरी जिला का जिला मंत्री मुख्य परकोष्ठ बनाया
Reported by महिमा चौधरी
सनातन सेना ने मृत्युंजय चौधरी को खीरी जिला का जिला मंत्री मुख्य परकोष्ठ बनाया। सनातन सेना के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिंह बजरंग जी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की सहमति से मृत्युंजय चौधरी को खीरी जिले के जिला मंत्री मुख्य परकोष्ठ के पद पर मनोनित किया गया मार्तुंजय चौधरी ने बताया की राहुल सिंह बजरंग प्रदेश अध्यक्ष जी सनातन धर्म के प्रति सनातन समाज के भाईयो को संगठित कर रहे है । इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष जी प्रत्येक मंगलवार हनुमान चालीसा पाठ एवं आरती प्रसाद वितरण का आयोजन करते है बिजेथुआ धाम कादीपुर सुल्तानपुर में और धीरे धीरे विजेथुआ से निकल कर हर जगह शुरू होगा हनुमान चालीसा पाठ मृत्युंजय चौधरी ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष जी के दिशा निर्देश से लखनऊ में मनीषा मंदिर पे शुरुआत हो गया है और अन्य जगहों पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन होता रहेगा हिंदू राष्ट्र जल्द ही हम सभी सनातनी मिलकर बनाएंगे । राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह जी ने 5 लाख से ज्यादा हनुमान चालीसा पुस्तक का वितरण राहुल सिंह बजरंग जी के द्वारा किया जायेगा और शुरुआत बिजेथुआ धाम से हो चुकी है।
Post a Comment