Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

चैपाल आयोजन का रोस्टर निर्गत करते हुए समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया

चैपाल आयोजन का रोस्टर निर्गत करते हुए समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया



जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय अयोध्या


 जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने पूर्ववत प्रत्येक विकासखण्ड की 02 ग्राम पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चैपाल का आयोजन करने हेतु माह अप्रैल 2023 (दिनांक 07 अप्रैल से 28 अप्रैल 2023 तक) को चैपाल आयोजन का रोस्टर निर्गत करते हुए समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मासिक रोस्टर को जनपद के मा0 सांसद/मा0 सदस्य, राज्यसभा/मा0 सदस्य विधान सभा/सदस्य विधान परिषद एवं अन्य जनप्रतिनिधि को स्वयं उपलब्ध कराते हुये रोस्टर के अनुसार ग्राम चैपाल का आयोजन अपने विकासखण्ड में कराना सुनिश्चित करें। ग्राम चैपालों के आयोजन की डिजिटल डायरी अवश्य तैयार करायी जाय तथा चैपाल में मा0 उपमुख्यमंत्री जी के संदेश को पढ़कर अवश्य सुनाया जाय व रिपोर्ट ससमय रूरल साफ्ट पर आयोजन की तिथि में ही फीड करान सुनिश्चित करें। जनपद के सभी विकासखण्डों यथा-रूदौली, मयाबाजार, सोहावल, मसौधा, बीकापुर, हरिग्टनगंज, मिल्कीपुर, तारून, पूराबाजार, अमानीगंज व मवई विकासखण्ड में आयोजित कराया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं