Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई होली

 हर्षोल्लास के साथ मनाई गई होली

     


जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय अयोध्या


अयोध्या रंगों का त्योहार होली जनपद अयोध्या में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जिला अधिकारी नीतीश कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज डीआईजी व मंडला आयुक्त सहित ग्रामीण अंचल  में लोगों ने खेली  होली।आपसी सौहार्द का त्यौहार हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को और  रंग गुलाल लगाकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं  दी ।जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय अयोध्या प्रतिनिधि के मुताबिक शांति आपसी सौहार्द के बीच मनी  होली व त्यौहार को लेकर एस डी एम सोहावल  मनोज कुमार श्रीवास्तव तहसील परिसर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने थाना परिसर में क्षेत्रीय समाज सेवियो व मीडिया के साथ होली का जश्न मनाया ।अधिकारी द्वय ने कहा कि समाज सेवियो एवं मीडिया कर्मियों के दोनों समुदाय के सहयोग से लोगों ने आपसी  सौहार्द होली के साथ  शबे बारात  त्योहार को संपन्न कराना  व सहकुशल निपटाना प्रशासन और जन सहयोग की मिसाल कायम की है इस मौके पर सामाजिक  संस्थाओं के साथ तहसील स्तर के मीडिया कर्मी भी मौजूद रहे । होली के गानों की धुनों पर

थिरके पुलिसकर्मी और अधिकारी पुलिस लाइन पुलिस वालों ने खेली जबरदस्त होली एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे से गले मिलकर होली की दी बधाई । ग्रामीण अंचल के थानों में खेली जा रही  होली जनपद में  होली का त्यौहार सकुशल संपन्न निपटाने के बाद दूसरे दिन पुलिस वालों ने जमकर खेली होली पुलिस लाइन ने एसपी 

ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर सिओ सिटी शैलेंद्र कुमार व  सीओ सदर राजेश कुमार तिवारी एसएसओ एसओ अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।अमानीगंज प्रतिनिधि के मुताबिक थाना खंडासा इनायत नगर  प्रतिनिधि के मुताबिक कोतवाली  इनायत नगर  कुमारगंज थाना  परिसर में  जमकर खेली गई होली एक दूसरे को रंग गुलाल  लगाते हुए अबीर गुलाल उडा़ये एक दूसरे के साथ गले मिले ।

कोई टिप्पणी नहीं