जिलाधिकारी नितीश कुमार ने शिक्षा क्षेत्र पूरा कम कंपोजिट विद्यालय माझा तिहुरा में शीतल लोढा़ फाऊंडेशन द्वारा स्थापित स्मार्ट क्लास का फीता काटकर उउद्घाटन किया
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने शिक्षा क्षेत्र पूरा कम कंपोजिट विद्यालय माझा तिहुरा में शीतल लोढा़ फाऊंडेशन द्वारा स्थापित स्मार्ट क्लास का फीता काटकर उउद्घाटन किया
जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय अयोध्या
अयोध्या
जिलाधिकारी से नितीश कुमार शिक्षा क्षेत्र पूरा के कंपोजिट विद्यालय माझा तिहुरा में शीतल लोढ़ा फाउंडेशन द्वारा स्थापित स्मार्ट क्लास का शिक्षार्थियों के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने बताया की स्मार्ट क्लास के विद्यालय में स्थापित हो जाने से बच्चों को शिक्षण की ऑडियो विजुअल सामग्री की सुविधा प्राप्त हुई है इससे बच्चे और रुचि लेकर शिक्षा ग्रहण करेंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा प्रधान व प्रधानाध्यापक को स्मार्ट क्लास व विद्यालय में शिक्षण कार्य बेहतर ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अध्यापकों के साथ ही बच्चों को स्मार्ट क्लास के संचालन की अच्छी ट्रेनिंग सुनिश्चित कराने निर्देश दिए जिससे अध्यापकों के साथ-साथ बच्चे भी स्मार्ट क्लास का संचालन स्वयं कर सकें। उन्होंने बच्चों को रचनात्मक एवम् सृजनात्मक शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए। अधिक से अधिक टीचिंग लर्निंग मैटेरियल (टी एल एम)का प्रयोग करते हुए शिक्षा प्रदान करने तथा पाठ्य सहगामी क्रियाएं यथा खेलकूद आदि भी कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने शिक्षकों को टीएलएम के साथ ही ग्लोब, मानचित्र आदि मॉडलों एवम् शिक्षण सहायक सामग्रियों का शिक्षण कार्य में उपयोग करते हुए बच्चों को सृजनात्मक शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित सभी स्मार्ट कक्षाओं को डिजिटल कंटेंट की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से गणित के सवालों को लगवा कर बच्चों के शैक्षिक स्तर तथा विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता को परखा। जिलाधिकारी ने प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों का बेसिक सर्वे करके उन्हें उनकी शैक्षिक स्तर के अनुरूप विभाजित करके प्रत्येक बच्चे को उनकी शैक्षिक स्तर के अनुरूप शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए इसी के साथ ही बच्चों का प्रत्येक माह शैक्षिक स्तर का सर्वे करके उनके शैक्षिक स्तर में सुधार की स्थिति का भी अवलोकन करते रहने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी शिक्षकों को उपलब्ध संसाधनों का बेहतर ढंग से प्रयोग करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी का बेसिक शिक्षा का गुणवत्ता पूर्ण होना प्रत्येक बच्चे के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है अतः सभी शिक्षक गण अपने दायित्वों का सम्यक निर्वाहन कर रचनात्मक सृजनात्मक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री कृष्ण कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार राय, शीतल लोढ़ा फाउंडेशन से रामानंदम पांडेय, ग्राम प्रधान सहित शिक्षक गण एवं बच्चे उपस्थित रहे।
Post a Comment