आरोपों से घिरे लेखपाल को हटाने हेतु डीएम का आदेश भी एसडीएम की नजर में बौना
आरोपों से घिरे लेखपाल को हटाने हेतु डीएम का आदेश भी एसडीएम की नजर में बौना
जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय अयोध्या
तहसील मुख्यालय स्थित राजस्व गांव इनायतनगर पर तैनात लेखपाल बलदेव प्रसाद तिवारी को जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा तत्काल हटाए जाने संबंधी आदेश भी मिल्कीपुर* *तहसील प्रशासन की नजर में बौना साबित हो रहा है। जिसका परिणाम है कि आरोपों से घिरे लेखपाल के हौसले बुलंद है और वह गांव में अनियमित और अवैधानिक कार्य करने में पूरी तरह से संलिप्त है।
बताते चलें कि मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय पर बीते शनिवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में ग्राम पंचायत इनायतनगर के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान रेनू यादव के नेतृत्व में संयुक्त हस्ताक्षरित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर क्षेत्रीय लेखपाल बलदेव प्रसाद तिवारी की करतूतों से अवगत कराया था। जिससे नाराज जिलाधिकारी ने एसडीएम अमित कुमार जायसवाल से कहा था कि इस लेखपाल की शिकायतें मेरे पास तक पहुंचती रहती हैं। इसे तुरंत हटा दीजिए किंतु जिलाधिकारी के उस आदेश को एसडीएम ने हवा में उड़ा दिया और आरोपों से घिरे लेखपाल बलदेव प्रसाद तिवारी पर अपनी दरियादिली दिखाते हुए हटाना मुनासिब नहीं समझा।
Post a Comment