Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर एक की मौत, दो घायल

 तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर एक की मौत, दो घायल। 



जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय अयोध्या


मिल्कीपुर इनायत नगर थाना के बारुन चौकी क्षेत्र के रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पटखौली पर

शुक्रवार सुबह बरीक्षा समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार महिला सहित तीन लोगों को सड़क पार करते हुए फैजाबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी

 हादसे में बाइक सवार 70 वर्षीय वृद्ध मिहिलाल निवासी मोहद्दी पुर की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चालक देवा निवासी कोटडीह व सुरसता निवासी मोहद्दीपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने भाग रही गाड़ी और चालक दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। लोगों का आरोप है कि सूचना के बावजूद भी काफी विलंब से स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। तब जाकर घायलों को सीएचसी मिल्कीपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने 70 वर्षीय वृद्ध मिहिलाल को मृत घोषित कर दिया। वही देवा तथा सूरसता की हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

थानाध्यक्ष नीरज सिंह ने बताया कि गाड़ी व चालक कब्जे में है। तहरीर मिलते ही एफआईआर दर्ज की जाएगी

कोई टिप्पणी नहीं