उत्तराखंड को शराब प्रदेश बना कर छोड़ेगी भाजपा- उमेश पाल धनगर
उत्तराखंड को शराब प्रदेश बना कर छोड़ेगी भाजपा- उमेश पाल धनगर
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव उमेश पाल धनगर ने कहा एक और भाजपा सरकार आम जरूरत की चीजें बिजली, पानी,पढ़ाई की सामग्री, कॉपी, किताब पेंसिल, रबड़,रसोई गैस सिलेंडर,परिवहन निगम की बसों के किराए की दरों में भारी वृद्धि कर आम जनता का शोषण कर रही है वही शराब को बढ़ावा देकर धरती का स्वर्ग देव भूमि उत्तराखंड को शराब प्रदेश बनाकर यहां के बेरोजगार नौजवानों को नशे में डुबोने तथा लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करना चाहती है देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति को कलंकित करते हुए शराब माफिया के दबाव में शराब के दामों में कटौती कर उत्तराखंड देवभूमि को शराब प्रदेश बनाने का षड्यंत्र किया जा रहा है जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है तथा खाद्य पदार्थ के दामों में कमी करने की बजाय भाजपा सरकार द्वारा पानी के दामों में 15 फीसद बिजली के दामों में 12 फीसद पठन सामग्री पर 20 फीसद बढ़ोतरी कर प्रदेश की बहनों को महंगाई का तोहफा दिया है प्रदेश में आबकारी नीति से साबित हो रहा है कि सरकार को महिलाओं के सम्मान की कोई चिंता नहीं है शराब सस्ती होने से न केवल प्रदेश में नशे का कारोबार बढ़ेगा बल्कि देश में राज्य की देवभूमि वाला छवि पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा धनगर ने कहा की केंद्र व राज्य सरकार की उपेक्षा पूर्ण नीतियों के कारण गरीब आम आदमी पहले से ही महंगाई की मार से त्रस्त है

Post a Comment