Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

आगरा में होली पर अचानक से बदला मौसम, तेज बारिश संग पड़े ओले। आगरा रीजन में बिजली गिरने से एक की मौत

 आगरा में होली पर अचानक से बदला मौसम, तेज बारिश संग पड़े ओले। आगरा रीजन में बिजली गिरने से एक की मौत



जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय अयोध्या


आगरा में होली पर दोपहर तीन बजे के बाद मौसम बदल गया, बादल छाने के साथ बारिश होने लगी। शहर में बादल छाने के साथ तेज हवा चली लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में तेज बारिश और ओले पड़े। 30 से 45 मिनट तक पिनाहट, फतेहाबाद, बाह, फतेहपुर सीकरी सहित कई क्षेत्रों में तेज हवा चलने के साथ बारिश और ओले पड़े।

आलू, गेंहू और सरसों की फसल को नुकसान

खेतों में सरसों और गेंहू और सरसों की फसल खड़ी हुई है। तेज हवा और बारिश के साथ ही ओले पड़ने से फसल को नुकसान हुआ है, सरसों की फसल तेज हवा और बारिश में बिछ गई गनीमत रही कि कुछ देर के लिए ही तेज हवा और बारिश हुई।

फिरोजाबाद में बिजली गिरने से एक की मौत

आगरा के साथ ही आस पास के जिलों में भी बारिश के साथ ओले गिरे। बादलों की चमक गरज के साथ फिरोजाबाद में बारिश हुई, आगरा की सीमा से लगे हुए हिम्मतपुर में खेत पर काम कर रहे युवक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई

कोई टिप्पणी नहीं