कमलापुर के अन्तर्गत आनेवाले गांव नेवादा के शक्तिपीठ धाम मां दुर्गा देवी मंदिर पर किसान गोष्ठी का आयोजन
कमलापुर के अन्तर्गत आनेवाले गांव नेवादा के शक्तिपीठ धाम मां दुर्गा देवी मंदिर पर किसान गोष्ठी का आयोजन
संवाददाता महेंद्र कुमार
आज दिनांक 28 मार्च 2023 दिन मंगलवार को गन्ना विकास परिषद कमलापुर द्वारा सहकारी गन्ना विकास समित कमलापुर के अन्तर्गत आनेवाले गांव नेवादा के शक्तिपीठ धाम मां दुर्गा देवी मंदिर पर किसान गोष्ठी का आयोजन नेवादा गाव के गन्ना किसान अजय मिश्रा की अध्यछच्ता मे किया गया कार्यक्रम मे पहुचे ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक कमलापुर भूपेश राय व सचिव सहकारी गन्ना विकास समित कमलापुर मुनेन्द्र यादव ने किसानो को सम्बोधित करते हुए खेत की जुताई से लेकर गन्ना बुवाई व गन्ना आपूर्ति तक के विषय मे विस्तार से बताया इस मौकेपर गन्नापर्वेछक रामप्रताप रावत, संजय सिंह, रामखेलावन, विनय कुमार सिंह, प्रियंका सिंह, अरचना प्रधान, लीना पाण्डेय, वरिष्ट गन्ना धिकारी जवाहर पुर चीनीमिल चन्द्रप्रकाश मिश्रा,मिल शुपरवाइजर मुरारी लाल, ग्यानेन्द्र वर्मा, किसान, महेश प्रकाश सिंह ,देवेन्द्र सिंह, प्रदीप तिवारी,रामसहाय, दिलीप तिवारी,बैजनाथ सिंह, अमरपाल सिंह, सुखपाल सिंह, रंजीत सिंह, ग्यानेन्द्र सिंह, कन्हैयालाल कश्यप, मन्नालाल, गुड्डू रावत, हीरालाल, मोलहे,ढोढे,समलू, राजेश कुमार, पुतानी, पीरअली ,टन्नू सोनी,मनोज कुमार मिश्रा, रीसू तिवारी , छोटेलाल, राजेश कुमार यादव, जीतेन्द्र कुमार सिंह, शुशील कुमार सिंह, मंजीत सिंह, लखन सिंह, रामकरन रावत, बाबू रावत, रमेश कुमार विश्वकर्मा,मंजेश कुमार, बिनीत कुमार सिंह, शौरभ सिंह,महन्त विजय पुरी जी महराज, नरेशपाल सिंह, आदि किसान उपस्थित रहे
Post a Comment