Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

श्रीकुल सेवा संस्थान पलिया द्वारा स्लोक मंत्र चौपाई उच्चारण में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जूनियर व सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया

 श्रीकुल सेवा संस्थान पलिया द्वारा स्लोक मंत्र चौपाई उच्चारण में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जूनियर व सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया



श्री न्यूज24/अदिति न्यूज

राजू सिंह

पलिया कलां


शहर की सांस्कृतिक आध्यात्मिकता साहित्य सस्वता ने धार्मिक आयोजन कर 16 वर्ष से कम आयु के युवा प्रतिभागियों ने उक्त आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें डेढ़ दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने स्लोक मंत्र चौपाई वाचन में भाग लेकर सनातन धर्म ध्वजा की परिपाटी को आगे बढ़ाते हुए अपनी मेधा का परिचय कराया संस्थान ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र स्मृति चित्र व फूल  माला पहनाकर सम्मानित किया ।इस दौरान संस्थान के अध्यक्ष शान्ति स्वरूप शुक्ल कृष्ण मुरारी मिश्र गगन मिश्रा रामू वर्मा रामचंद्र शुक्ला अरविंद कुमार दुबे राजेश कुमार गुप्ता सोमेश माधव मिश्र धनेंद्र शुक्ला आदर्श अग्रवाल ओम प्रकाश उर्फ गेन्दू ईशवती मिश्रा इन्दावती मिश्रा मंजू वर्मा  विकास दीक्षित राजेन्द्र गुप्ता मनीष अवस्थी विश्वकांत त्रिपाठी सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

उक्त कार्यक्रम प्रतिवर्ष होलिकोत्सव के उपलक्ष में आयोजित किया जाता है जिसमें देववाणी संस्कृत के विकास और संवर्धन तथा देश की युवा पीढ़ी को धार्मिक भावनाओं से ओतप्रोत कराने की भावना के लिए श्री कुल उपासक गोविंद माधव मिश्र द्वारा आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार रामचंद्र शुक्ला और संचालन मकान त्रिपाठी ने किया उसके उपरांत ससुर संवाद वाचन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें शहर के सैकड़ों लोगों ने संपत सुनकर अपनी राशि और ग्रह व्यवस्था के बारे में जानकारी अर्जित की।

कोई टिप्पणी नहीं