Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अवर अभियंता कंदूनी के द्वारा विद्युत चोरी पर सख्त कार्यवाही


हेड लाइन्स :अवर अभियंता कंदूनी के द्वारा विद्युत चोरी पर सख्त कार्यवाही

शासन की मंशा के अनुरूप बिजली चोरी रोको अभियान , राजस्व वसूली के तहत् मैं अवर अभियंता जगदीश प्रसाद  (कंदुनी पॉवर हाउस) अपनी टीम के साथ औचक निरीक्षण के दौरान निम्न लोगों को अवैध रूप से विद्युत चोरी करते पाया 



1.रामजी पुत्र रामकुमार (रामपुरकला)

2.शिव प्रकाश सिंह पुत्र शिवराम सरन (रामपुरकला)

3. मुकुंद सिंह पुत्र इंद्रसेन सिंह (रामपुर कला)

4.दिवाकर प्रसाद पुत्र कृष्ण चंद्र शुक्ला (प्रेमनगर)

5. शैलेंद्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह (रामपुर कला)

6.बृजलाल  पुत्र प्रभु (प्रेम नगर)

7. करूनेस कुमार पुत्र बृजबहादुर मिश्रा (पकरिया)

8. संतोष कुमार पुत्र हनुमान प्रसाद (कैमा)

9. निरंजय पुत्र बच्चूलाल (कैमा)

10.बबिता पत्नी लक्ष्मीकांत(कैमा)

11.हेमनाथ पुत्र रामकिशोर (इशरवारा)

12. राजकरन पुत्र राम प्रसाद(इशरवारा)

13.गुड्डू यादव पुत्र रामपाल (लोहरताली)

और कुछ उपभोक्ताओं के द्वारा पूर्व में बकाया पर कटे कनेक्शन को  बिना बिल का भुगतान किए जुड़ा पाया गया जो कि निम्न हैं

1.अमरीश कुमार तिवारी पुत्र राम निवास(रामपुर कला)

उपरोक्त लोगों के  खिलाफ  एंटी थेफ्ट थाना सीतापुर में मुकदमा पंजीकृत करवा दिया गया है।


राष्ट्रहित में बिजली बचाएं

कोई टिप्पणी नहीं