Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

ब्लाक कसमंडा की ग्राम पंचायत रेहुआ में किया गया जन चौपाल का आयोजन

 ब्लाक कसमंडा की ग्राम पंचायत रेहुआ में किया गया जन चौपाल का आयोजन



श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़

विनय शुक्ला 


कमलापुर सीतापुर 

ब्लाक स्तरीय जन चौपाल का आयोजन ब्लाक कसमण्डा की ग्राम पंचायत रेहुआ के पंचायत भवन मे  एडिओ आई एस बी शिवप्रकाश दुबे की अध्यक्षता मे किया गया कार्यक्रम मे उपस्थित ग्रमीणो को सम्बोधित करते हुए एडिओ समाज कल्याण प्रेमचंद्र ने विभाग की योजना शादियों के लिए अनुदान, पेंशन,ट्राई साइकिल,दिब्यागो के लिए क्रतिम अंग आदि विभाग की योजनाओं के विषय मे बताया,इस मौके पर ऐडिओ सहकारिता आशुतोष धुर्वे,सी एच सी कसमण्डा से कीर्तिकमल मिश्रा,पशु चिकित्शक डाक्टर ग्यानेन्द्र वर्मा,जेई आर एस शिवकुमार पटेल, कृषि  विभाग कसमण्डा  टी ए  मनोज कुमार, ग्रामपंचायत अधिकारी जीतेन्द्र शुक्ला,प्रधान ग्राम पंचायत रेहुआ निशा देवी,खण्ड शिक्षा अधिकारी कसमण्डा शंतोष कुमार मिश्रा,के साथ समूह की महिलाए व ग्रामीण उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं