संदिग्ध परिस्थितियों में खेत गए वृद्ध की मौत परिवार में छाया मातम
संदिग्ध परिस्थितियों में खेत गए वृद्ध की मौत परिवार में छाया मातम
श्री न्यूज़ 24 अदिति न्यूज़
विनय शुक्ला
कमलापुर-सिधौली
कमलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हमीरपुर में घर से खेत के लिए निकले 62 वर्षीय बुजुर्ग का संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पड़ा मिला शव प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कमलापुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत हमीरपुर के रामऔतार राठौर पुत्र बैजनाथ सुबह लगभग 9:00 बजे घर से चाय नाश्ता करके जानवरों का चारा लेने के लिए अपने खेत की तरफ गए थे जिनकी अज्ञात कारणों से मौत हो गई जो ग्रामीणों में चर्चा का बिषय बना हुआ है।परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार घर से खेत गए राम अवतार जब देर तक वापस घर न लौटे तो उनकी पत्नी धनरानी लगभग 2:00 बजे खेत की तरफ पानी लेकर देखने गई जहां पर वह घास की गठरी से 10 कदम की दूरी पर मृत अवस्था में पड़े मिले। परिजनों ने किसी प्रकार का आरोप ना लगाते हुए बताया हमारी किसी प्रकार की कोई छेत्र में रंजिश या दुश्मनी नहीं है। घटनास्थल की दूरी घर से लगभग 1 किलोमीटर बताई जा रही हैं। ग्रामीणों से मिली घटना के सूचना पर थाना प्रभारी कमलापुर राजकरन शर्मा अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक के पीठ की ऊपरी सतह( खाल)काफी छिली हुई दिखाई दे रही थी तथा बाई तरफ चेहरे पर कुछ निशान बने हुए थे किसी प्रकार का घाव ,ब्लड निकलना ,गंभीर चोट जैसे निशान नहीं दिखाई दे रहे थु मृत्यु की पुष्टि नहीं हो पाई है। मृतक के परिवार में बडा लड़का अमित ,व चार लड़की क्षमा, लक्ष्मी ,शांति ,आशा व पत्नी धन रानी उम्र 58 वर्ष है। तीन लड़कियों की शादी हो चुकी है। सिर्फ छोटी लड़की आशा उम्र 18 वर्ष जिसकी शादी नहीं हुई है। थाना प्रभारी राजकरन शर्मा ने बताया परिजनों ने मृत्यु का कारण अज्ञात बताते हुए लिखित तहरीर दी है जिसके आधार पर शव को पंचनामा भरकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है एवं प्राप्त तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
Post a Comment