Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

आज मोहल्ला रंगरेजान 1 व रंगरेजान 2 में सूफी अनवार अहमद आढ़ती द्वारा आने वाले चेयरमैन पद के लिए एक बैठक आहूत की गई

 आज मोहल्ला रंगरेजान 1 व रंगरेजान  2 में सूफी अनवार अहमद आढ़ती द्वारा आने वाले चेयरमैन पद के लिए एक बैठक आहूत की गई  



श्री न्यूज24/अदिति न्यूज

राजू सिंह

पलिया कलां


सूफी अनवार अहमद आढ़ती ने बैठक में कहा कि इस बार यदि मुझे चेयरमैन बनाते हैं तो मछली मंडी सब्जी मंडी व रोड लाइट की उचित व्यवस्था करूंगा व समस्त क्षेत्र वासियों की समस्याओं का समाधान 24 घंटे में  करूंगा और समस्त क्षेत्र वासियों को सरकार द्वारा जारी कई योजनाओं का पूरा लाभ दिलाने का प्रयास करूंगा 


बैठक में सामिल रहे बबलू भाई अब्दुल मजिद रहीस शाबरी बुंदन पूर्व सभासद सिकंदर साबरी राम चंदर धर्मेंद्र

 प्रदीप कुमार राकेश गुप्ता राजेंदर सुनील नसीर खान गफ्फारभाई इरसाद शाबरी निजाम राजू आदि

सभी लोगों ने सूफी अनवार अहमद आढ़ती को माला पहना कर उनका स्वागत किया और इस बार पलिया का चेयरमैन बनाने का वादा किया।

कोई टिप्पणी नहीं