Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

मिल्कीपुर में बनाए गए 16 गेहूं क्रय केंद्र 2 दिन बाद नहीं हो सकी गेहूं की खरीद, गेहूं खरीदने की एमएसपी 2125 रुपए

 मिल्कीपुर में बनाए गए 16 गेहूं क्रय केंद्र  2 दिन बाद नहीं हो सकी गेहूं की खरीद, गेहूं खरीदने की एमएसपी 2125 रुपए



श्री न्यूज 24/अदिति न्यूज


जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय अयोध्या


अयोध्या- 1 अप्रैल से 15 जून तक सरकारी गेहूँ क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। किसानों से गेहूं खरीदने के लिए इस बार एमएसपी 2125 रुपए रखी गई है। इसी के चलते क्षेत्र में भी गेहूं खरीद होनी है खाद्य विभाग की ओर से 16 गेहूं क्रय केंद्र बनाए गए हैं जिन पर किसानों के लिए तौल

पर दाने की पूरी व्यवस्था गेहूं बेचने वाले किसानों के लिए की गई है।लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी 16 केंद्रों पर 16 किलो गेहूं खरीद नहीं हो सकी।

इसकी वजह सामने लाने के लिए जिला संवाददाता ने

ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर गेहूं क्रय केंद्र तक जब पड़ताल किया तो केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक खाली हाथ बैठे नजर आए। जब उनसे गेहूं खरीद की जानकारी ली गई तो पता चला कि 2 दिन बीत जाने के बाद भी इन क्रय केंद्रों पर एक भी किसान अपना गेहूं लेकर नहीं पहुंचे ।जानकारी के मुताबिक मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में बारुन बाजार, खंडासा,मिल्कीपुर,शुकुलपुर,खजूरी,घुरेहटा,राजौरा, अमानीगंज,रौतावा, जगदीशपुर,बोडेपुर सहित 16 केंद्रों पर अब तक गेहूं खरीद शुरू नहीं हो सकी।

किसान राम जी,वेद प्रकाश, सुदामा मौर्य,प्रदीप मिश्रा, गिरजा प्रकाश प्रसाद शुक्ला, भगवती प्रसाद मिश्रा सीजर के बिक्री के संबंध में बात किए गए तो उन्होने बताया कि सरकारी केंद्रों पर गेहूं बेचने पर समस्या तो नहीं है। कोई लेकिन वहां 2125 रुपये प्रति कुंटल रुपए में लिया जा रहा है आढत पर 2200 से 2250 रुपए में लिया जा रहा तो हमें जहां ज्यादा रुपए मिलेंगे हम अपना अनाज वहीं बेचेंगे। सरकारी केंद्रों पर कागजी कार्यवाही का भी झंझट रहता है इसलिए हम अपना अनाज आढत पर बेच देते हैं।

विपणन अधिकारी महेश आनंद से जब गेहूं खरीद के संबंध में जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल के बाद ही गेहूं की खरीद होगी क्योंकि किसान अभी तक गेहूं की कटाई नहीं शुरू किए हैं। बारिश होने के चलते कटाई लेट से हो रही है किसानों को सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं