लखनऊ महिला मित्र पर मेहरबान लखनऊ विकास प्राधिकरण इंजीनियर का धमकी भरा ऑडियो वायरल
लखनऊ महिला मित्र पर मेहरबान लखनऊ विकास प्राधिकरण इंजीनियर का धमकी भरा ऑडियो वायरल
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ
राजधानी में एक आडियो वायरल हो रहा ऑडियो में व्यक्ति अपना परिचय लखनऊ विकास प्राधिकरण के इंजीनियर के पी गुप्ता बता रहे हैं और योगी जी सरकार की उपलब्धियां बताकर कैसे एक व्यापारी को और उसके परिवार व रिश्तेदारों का घर दुकान सीज करने और गिराने की धमकी दे रहे हैं,और झूठे मुकदमें में फसाने और जेल कराने की भी धमकी दे रहे हैं अपनी महिला मित्र के चक्कर में पूरा मामला लखनऊ के कैसरबाग थाना अंतर्गत पुराना आर टी ओ चौकी से सटा शौचालय का पुनर्निर्माण को लेकर है लखनऊ विकास प्राधिकरण की ज़मीन पर बना छोटा सा शौचालय जिसमे पूर्व में दो शौचालय सहित तीन यूरिनल थे जिसे लखनऊ विकास प्राधिकरण ने नगर निगम को शौचालय का पुनर्निर्माण कर संचालित करने के लिए बिना टेंडर पास किये सौप दिया स्वच्छ सपना साकार संस्था की संचालिका दबंग महिला आरती चौधरी जो लखनऊ विकास प्राधिकरण इंजीनियर की महिला मित्र है शौचालय पुनर्निर्माण की आड़ में बारह से पंद्रह फुट आगे बढ़कर शौचालय के नाम पर अवैध रूप से बोरिंग करने के साथ चाहर दिवारी का निर्माण करने लगी जो पूर्ण रूप से अवैध है जिसका व्यापारीगण पुरज़ोर विरोध कर रहे है अब देखना यह है कि सरकार के ज़िम्मेदार शीर्ष अफसर धमकीबाज़ इंजीनियर के खिलाफ क्या कार्यवाही करते है क्या अवैध निर्माण पर योगी का बुलडोज़र चलेगा
Post a Comment