Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

आरोग्यक फाउंडेशन के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

 आरोग्यक फाउंडेशन के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन



प्रयागराज


आरोग्यक फाउण्डेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 2 अप्रैल 2023 दिन रविवार को आरोग्यक फाउण्डेशन द्वारा आशीर्वाद गेस्ट हाउस ( जगराम चौराहा ) में सामूहिक स्वैच्छिक रक्तदान, दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर दोपहर 12 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित हुआ | AMA . रक्तकोष प्रयागराज रक्तदान संचालक की भूमिका में आमंत्रित किया गया । शिविर में आरोग्यक फाउण्डेशन के सैकड़ो सदस्य उपस्थित रहे । शिविर में 35 यूनिट रक्त तथा 80 सदस्यों ने दंत परीक्षण जाँच कराया ।

 शिविर में मुख्य संचालक के रूप में प्रभात कुमार त्रिपाठी , विनय कुमार दुबे ,  लव वर्मा, सचिन तिवारी , अधिवक्ता अनुपम मिश्रा, लक्ष्मण प्रसाद गुप्त ( असि . प्रो . इविवि ) आदि उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं