Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

परिक्रमा का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

 परिक्रमा का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत।



श्री न्यूज 24/अदिति न्यूज


जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय अयोध्या


अयोध्या -विश्व हिंदू परिषद के हनुमान मंडल अयोध्या धाम की 84 कोसी परिक्रमा सिड़सिड़ में रात्रि विश्राम के बाद शनिवार सुबह अमरगंज बाजार पहुँची। अमरगंज पहुँचने पर परिक्रमार्थियों का ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह व आरएसएस के जिला बौद्धिक प्रमुख अरविन्द पाण्डेय के नेतृत्व में उमानाथ पांडे, सुरेश प्रताप पांडे, भवानी फेर मिश्र, देवेन्द्र सिंह, अखंड पाण्डेय, गौतम सिंह, पत्रकार रमानिवास पाण्डेय ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया । 

          वहीं दूसरी ओर 84 कोसी की पारम्परिक परिक्रमा महंत गयादास की अगुवाई में विभिन्न स्थानों से होते हुए आज शाम 9 वें पड़ाव पौराणिक स्थल जन्मेजय कुंड सिड़सिड़ पहुंची। सिड़सिड़ पहुंचने पर गांववासियों ने स्वागत सत्कार किया तथा भोजन एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था की। रास्ते में अनेक स्थानों पर परिक्रमार्थियों का स्वागत किया गया। 

   पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा के परिक्रमा में शामिल होने से क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ताओं में भी खासा उत्साह रहा।अमरगंज से पक्का तालाब के लिए निकली परिक्रमा में  स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके साथ परिक्रमा की। विधायक ने कहा कि जगत के पालनहार राम के प्रति अगाध प्रेम से इस बड़ी परिक्रमा को करने की प्रेरणा मिली। आस्था की यह डगर अत्यंत दुष्कर होने के बावजूद हजारों की संख्या में साधु संत गृहस्थ परिक्रमा कर रहे हैं मोदी योगी के नेतृत्व में इस डगर को सुगम बनाने का काम चल रहा है। भविष्य में लाखों लाख लोग राम जी की परिक्रमा में सम्मिलित होंगे।

    यात्रा के नवें दिन अमरगंज बाजार पहुंचे लगभग 600 साधु संतों, गृहस्थों , एवं बच्चों की बाजारवासियों ने सेवा की।दोपहर का भोजन और विश्राम के करने के बाद परिक्रमा रात्रि विश्राम स्थल पक्का तालाब अमानीगंज के लिए श्री राम जयराम सीता राम का जयकारा लगाते हुए रवाना हुई। 

   सेवा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रमोद पांडे, देव शरण वर्मा, राम दत्त तिवारी, लव कुमार गुप्ता, सूरज गुप्ता, रामसूरत गुप्ता, शिवम, सत्यम, कन्हैया लाल विश्वकर्मा, सौरभ शुक्ला, रामशरण दुबे, अंकित दुबे, अश्वनी कौशल अंकित, अंकुर, रमेश गुप्ता, प्रदीप मिश्रा, मनोज मिश्रा लगे रहे।

कोई टिप्पणी नहीं