Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में रामनगर में निकाली गई शोभायात्रा,श्रीराम के जयकारों से गूंजा रामनगर

 हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में रामनगर में निकाली गई शोभायात्रा,श्रीराम के जयकारों से गूंजा रामनगर



श्री न्यूज़ 24

सुरेन्द्र सैनी रामनगर नैनीताल


रामनगर नैनीताल, रामनगर सिद्ध पीठ श्री बालाजी मंदिर द्वारा श्री राम हनुमान शोभायात्रा भव्य एवं विशाल रूप में नगर के मुख्य मार्गो से निकाली गई। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर रामनगर में स्थित श्री सिद्ध पीठ बालाजी मंदिर कोसी घाट के तत्वाधान में मंदिर परिसर से नगर में भगवान श्री राम और हनुमान की भव्य शाही सवारी,बैंड बाजा,आतिशबाजी के साथ निकाली गई। शोभायात्रा श्री बालाजी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के सभी मुख्य मार्गों बाजार में निकाली गई,शोभायात्रा का नगर में कई स्थानों पर जोरदार स्वागत भी हुआ।शोभायात्रा में मेरठ, संभल, मुरादाबाद, बिजनौर, बिलारी, रामपुर, दिल्ली, हापुड़ आदि कई शहरों से आई हुई झांकियां एवं बैंड आकर्षण का केंद्र रहा।साथ ही श्री राम जी और बालाजी का दिव्य एवं मनमोहक शाही सवारी को देख भक्त जन मंत्रमुग्ध हो गए,सैकड़ों भक्त शाही सवारी के साथ पूरे बाजार में श्री राम का कीर्तन करते हुए पैदल चलते रहे सैकड़ों भक्त शाही सवारी के साथ पूरे बाजार में श्री राम का कीर्तन करते हुए पैदल चलते रहे।

कोई टिप्पणी नहीं