जानवरों की सरिया का मुआवजा हड़पने व धमकी देने का गांव के व्यक्ति पर लगाया आरोप थाना कुमार गंज में की शिकायत
जानवरों की सरिया का मुआवजा हड़पने व धमकी देने का गांव के व्यक्ति पर लगाया आरोप थाना कुमार गंज में की शिकायत
श्री न्यूज 24/अदिती न्यूज
जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय अयोध्या
थाना कुमारगंज के तेधा गांव में अयोध्या रायबरेली सड़क चौड़ीकरण करने के लिए अधिग्रहित की गई जमीन पर बनी पशुओं की सरिया का मुआवजा गांव के ही दूसरे व्यक्ति द्वारा अपनी सरिया बताकर हड़प किए जाने का आरोप लग रहा है।
जानकारी होने पर पीड़ित ने रविवार को थाना कुमारगंज में पहुंचकर मामले में शिकायत की है।
बता दे की गांव निवासी शोभितराम मिश्रा पुत्र राम पलटन मिश्रा ने थाना कुमारगंज में प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि उसके मकान के ठीक सामने खपरैल की उसकी सरिया बनी है जो कि लगभग 35 वर्ष पहले की बनी हुई है। लिखा है कि आधी सरिया राष्ट्रीय राजमार्ग 330/ए, के चौड़ीकरण में अधिग्रहित कर लिया गया है , जिसको गांव के स्वामी दयाल, अपने नाम का मुआवजा बनवा लिया तथा शेष सरिया भी कब्जा करना चाहते हैं। और मारने पीटने की आए दिन धमकी देते हैं अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि जांच पड़ताल करके प्रार्थी और उसकी सरिया की रक्षा करने के लिए उचित कार्यवाही करने की कृपा की जाए।
फिलहाल कुमार गंज पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
Post a Comment