Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

डिप्रेशन हुई महिला की मौत ने छः बच्चो को किया अनाथ

 डिप्रेशन हुई महिला की मौत ने छः बच्चो को किया अनाथ



श्री न्यूज 24/अदिति न्यूज


जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय अयोध्या


 अयोध्या -सोहावल तहसील क्षेत्र करेरू गांव निवासी 45 वर्षीय प्रभावती पत्नी रमेश कुमार की डिप्रेशन का शिकार होने से मौत हो गयी।मां की आक्स्मिक हुई मौत के कारण तीन वर्षीय प्रज्ञा, 5वर्षीय रोजल 11 वर्षीय जुडवा बहने सीता और गीता,13 वर्षीय काजल,का भरण पोषण  तथा शादी कर ससुराल जाने की राह देख रही  शिवानी अनाथ हाथ पीले होने का सपना अधूरा रह गया। बताया जाता है कि मृतक महिला के पति रमेश कुमार  का देहांत दो साल पूर्व हो गया। बमुश्किल  घरेलू जिम्मेवारी  वहन कर रही थी।विगत दो दिन पहले पडोसी के साथ गली मे दरवाजे को लेकर विवाद हुआ।न्याय के लिए संबधित विभाग के अधिकारियो से गुहार लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नही होती देख    सदमे मे आने से आज तडके मौत हो गयी।स्थानीय ग्रामीणो ने बताया कि  रमेश की मौत के बाद अचानक जमीन के मामले छिडे विवाद से हुई मौत ने छः बेटियो का सहारा छीन लिया।इन सभी कि जीविका के लिए तथा सिर से मां बाप दोनो का साया छिन जाने से बच्चे अनाथ हो गये।

कोई टिप्पणी नहीं