Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

 आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न



श्री न्यूज 24 दैनिक आदित समाचार पत्र

बांके गंज खीरी

संवाददाता रमेश कुमार चौहान 




बांकेगंज खीरी। आगामी त्योहारों को लेकर एव अलविदा की नमाज ईद व परशुराम जयंती के दृष्टिगत थाना मैलानी की पुलिस चौकी बांकेगंज कुकरा में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया  जनपद के विभिन्न थानों पर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में किया गया जिसमें आगामी त्योहारों अलविदा की नमाज,ईद व परशुराम जयंती के दृष्टिगत दिनांक 20 अप्रैल 2023 को बांकेगंज एवं कुकरा संसारपुर पुलिस चौकी पर भी पीस कमेटी की बैठक की गई। जिसमे  सभी धर्मों के धर्म गुरु एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों सहित पत्रकार बंधु मौजूद रहे। थाना प्रभारी निरीक्षक मैलानी राहुल सिंह गौर ने सभी से आगामी त्योहारों को आपसी भाईचारा, समरसता, शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने की अपील की गई। किसी प्रकार का विवाद न होने दे।त्योहारों पर अशान्ति व उपद्रव करने वाले अराजक तत्वो की पहचान करके तुरंत पुलिस को सूचना दें। उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी

कोई टिप्पणी नहीं