Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ क्रिकेट चैंपियनशिप ग्रामीण के लीग मुकाबलों में राजपूत किंग बंथरा और बहजना मऊ बनीं विनिंग टीम

 लखनऊ क्रिकेट चैंपियनशिप ग्रामीण के लीग मुकाबलों में राजपूत किंग बंथरा और बहजना मऊ बनीं विनिंग टीम



 अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ


लखनऊ युवा खिलाड़ियों को खेल के नवीन मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए प्रयासरत डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के अंतर्गत चल रहे क्रिकेट चैंपियनशिप के लीग मुकाबलें निंरतर जारी हैं  दिनों तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में बुधवार को चार लीग मुकाबले खेले गए

जय जगत पार्क में चल रहे किक्रट चैंपियनशिप शहरी के तहत पहला मुकाबला में अंडर उन्नीस इंटर स्कूल के अंतर्गत सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल शहीद पथ और कर्नल एसएन मिश्रा स्कूल साउथ सिटी के बीच मुकाबला हुआ इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नल एसएन मिश्रा स्कूल ने एक सौ इकसठ रन बनाएं जिसका पीछा करने उतरी सेठ आंनदराम जयपुरिया मात्र सत्तर रन ही बना सकी इसमें कर्नल एसएन मिश्रा स्कूल के आयुष को मैन ऑफ द मैच और बेस्ट बैस्टमैन घोषित किया गया जबकि इसी टीम के अंकुर बेस्ट बॉलर दीपक बेस्ट फिल्डर बने

इसके बाद दिन का दूसरा मुकाबला अंडर पच्चीस स्पोर्ट्स क्लब के अंतर्गत आशियाना स्ट्राइकर्स और जीत क्रिकेट वॉरियर्स अर्जुनगंज के बीच खेला जाना था पर किन्हीं कारणों से इस मुकाबले को रद्द करते हुए आशियाना स्ट्राइकर्स को विनर घोषित किए गए

बंथरा स्थित लाला रामस्वरूप शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज में चल रहे किक्रट चैंपियनशिप ग्रामीण  के तहत पहला मुकाबला अंडर पच्चीस स्पोर्ट्स क्लब के बीच हुआ जिसमें राजपूत किंग क्रिकेट क्लब बंथरा और अंबरपुर ग्यारह स्टार आमने सामने रहे  इसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजपूत किंग बंथरा ने दसओवर में नव विकेट खोकर चौहातर रन बनाएं टीम की ओर से विजय राजपूत ने सर्वाधिक अट्ठाइस गेंदों पर बायालिश रन बनाए इसके जवाब में उतरी अंबरपुर ग्यारह स्टार दस ओवर में पचास रन ही बना सकी मैन ऑफ द मैच विजय राजपूत मैच के बेस्ट बैस्टमैन राजन बेस्ट बॉलर विजय राजपूत बेस्ट फिल्डर अरूण सबसे ज्यादा कैच लेने वाले हिमांशु रहे

इसके बाद दिन के दूसरा मुकाबले में अंडर पच्चीस स्पोर्ट्स क्लब के तहत बंथरा यूथ क्लब और बहजना मऊ यूथ क्लब के बीच खेल गया इसमें बहजना मऊ क्रिकेट यूथ क्लब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए बंथरा यूथ क्लब ने दस ओवर में नव विकेट खोकर एक सौ सात रन बनाएं जवाब में बहजना मऊ ने सात ओवर तीन गेदो में ही चार विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर विजयी बनी बहजना मऊ टीम के विकास यादव को मैन आफ द मैच और मिंटू को बेस्ट बॉलर घोषित किया गया वहीं बंथरा यूथ क्लब को अंकित को बेस्ट बैस्टमैन और आर्यन को बेस्ट फिल्डर घोषित किया गया मैच में बंथरा के विशाल ने तीन कैच लपके सभी मुकाबलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को विधायक राजेश्वर सिंह की ओर से पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया

युवा फिजिकली फिट और मेंटली अलर्ट रखने के लिए सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का प्रयासरत है उनका कहना है कि युवा देश का भविष्य है युवा अपने आप में एक देश है हमारा प्रयास है कि युवा को खेल के हर सुविधा संसाधन मिले और देश का नाम रौशन करें

कोई टिप्पणी नहीं