जन चौपाल का किया गया आयोजन
जन चौपाल का किया गया आयोजन
श्री न्यूज़ 24 अदिति न्यूज़
विनय शुक्ला
मास्टर बाग सीतापुर
ब्लाक कसमण्डा की ग्राम पंचायत जुडौरा के पंचायत भवन परिसर मे डी डी ओ सीतापुुर प्रभारी बी डी ओ कसमण्डा हरिशचन्द प्रजापति की अध्यक्षता मे जन चौपाल लगाकर ग्रामीण स्तर की समस्याओ को स्थानीय स्तर पर त्वरित समाधान कराया गया और शासन द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र ब्यक्तियो को दिलाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियो को दिए इस मौके पर ऐडिओ आई एस वी शिवप्रकाश दुवे,ऐडिओ क्वापरेटिव आशुतोष धुर्वे,ऐडिओ समाज कल्याण प्रेमचंद्र, ग्राम पंचायत अधिकारी जुडौरा बेबी यादव , प्रधान मोहम्मद आमिर खान, जेई जलनिगम मनीष वर्मा,क्रषि विभाग से राकेश कुमार, मथुरा प्रसाद, मनोज कुमार, छेत्रीय लेखपाल उत्तम पाल,सी एच सी कसमण्डा से ए एन एम रीता गुप्ता, के साथ आदि विभागो के कर्मचारी व काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे
Post a Comment