लखनऊ सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग : क्रिकेट चैंपियनशिप के आठवें दिन भी शहरी और ग्रामीण की टीमों ने किया शानदार प्रदर्शन
लखनऊ सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग : क्रिकेट चैंपियनशिप के आठवें दिन भी शहरी और ग्रामीण की टीमों ने किया शानदार प्रदर्शन
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ
सशक्त समाज के निर्माण में खेल और खिलाड़ी की भूमिका अहम : डॉ. राजेश्वर सिंह
लखनऊ सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने और खिलाड़ियों को मंच उपलब्ध करने के लिए शुरू की गई 'सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के अंतर्गत चल रही क्रिकेट चैंपियनशिप में युवा खिलाड़ी अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं निरंतर चल रही इस चैंपियनशिप के आठवें दिन हुए लीग मुकाबलों में भी सभी टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली
जय जगत पार्क में चल रहे क्रिकेट चैंपियनशिप शहरी में शुक्रवार को अंडर नैनटीन इंटर स्कूल के तहत पहला मुकाबला आज़ाद हायर सीनियर सेकेंडरी एचएसएस स्कूल और मणिपाल पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया टॉस जीतकर मणिपाल पब्लिक स्कूल ने पहले फिल्डिंग करनें का फैसला किया आजाद एचएसएस स्कूल ने दस ओवर ने छह विकेट पर इक्क्यानबे रन बनाए जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मणिपाल पब्लिक स्कूल ने दस ओवर में छापन रन ही बना सकी आजाद एचएसएस स्कूल के सौरभ मैन ऑफ द मैच व बेस्ट बैटर बनें तो इसी स्कूल के रोहन बेस्ट बॉलर नीतिश कुमार बेस्ट फिल्डर और अबू सुमामा ने सबसे ज्यादा कैच लपके
इसके बाद दूसरा मुकाबला अंडर पच्चीस स्पोर्ट्स क्लब की किंग टाइगर स्टार और फैंटा क्रिकेट इलेवन के बीच खेला गया फैंटा क्रिकेट ग्यारह ने टॉस जीतकर पहले किंग टाइगर स्टार को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया किंग टाइगर स्टार ने दस ओवर में चार विकेट खोकर एक सौ चौदह रन बनाएं तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी फैंटा क्रिकेट ग्यारह का प्रदर्शन बेहद खराब रहा टीम आठ विकेट खोकर केवल चालीस रन ही बना सकी किंग टाइगर स्टार के हामिद ने सर्वाधिक सैतालिष रन बनाएं और दो विकेट भी चटके इसलिए वो मैन ऑफ द मैच बेस्ट बैटर और बेस्ट फिल्डर चुने गए इसी टीम के मानु ने सबसे ज्यादा कैच लपके तो वहीं राहुल बेस्ट बॉलर चुने गए
बंथरा स्थित लाला रामस्वरूप शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज में चल रहे किक्रट चैंपियनशिप ग्रामीण के तहत पहला मुकाबला अंडर ट्वेंटी फाइव स्पोर्ट्स क्लब की जय चंदे बाबा क्रिकेट क्लब और चौहान क्रिकेट क्लब बंथरा के बीच हुआ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चौहान क्रिकेट क्लब ने दस ओवर में चार विकेट के नुकसान पर एक सौ पंद्रह बनाएं तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी जय चंदे बाबा क्रिकेट क्लब ने दस ओवर में छह विकेट के नुकसान परइक्क्याशी ही बना पाई चौहान क्रिकेट क्लब के विशाल सिंह मैन ऑफ द मैच रवि सिंह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज शाहिद बेस्ट फिल्डर चुने गए जबकि जय चंदे बाबा क्रिकेट क्लब के ब्रजेश बेस्ट बॉलर और प्रशांत सर्वाधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी बने
अंडर पच्चीस स्पोर्ट्स क्लब का दूसरा मुकाबला अंबेडकर क्रिकेट क्लब बंथरा और कासिम खेड़ा स्टार इलेवान के बीच हुआ इस मैच में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने मोहनलालगंज पूर्व सांसद रीना चौधरी पहुंची टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अंबेडकर क्रिकेट क्लब ने दस ओवर में सात विकेट के नुकसान पर इकसठ रन बनाएं तो जवाब में कासिम खेड़ा स्टार इलेवन की पूरी टीम दस ओवर में मात्र चौवन रन ही बना पाई। मुकाबले में अंबेडकर क्रिकेट क्लब के विवेक मैन ऑफ द मैच वीरेंद्र बेस्ट बॉलर रवि रावत बेस्ट फिल्डर और अफजल सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बनें तो वहीं कासिम खेड़ा स्टार ग्यारह के सूरज सर्वाधिक रन बनाकर मैच के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बने
सभी मुकाबलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सभी विजयी टीमों को बधाई दी और सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की प्रशंसा की डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि खेल और खिलाड़ी समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग का उद्देश्य है कि युवा ज्यादा से ज्यादा खेलें और समाज के सजग और अनुशासित नागरिक बनें खिलाड़ियों को हर सुविधा-संसाधन दिलाने के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं
Post a Comment