Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

राष्ट्रीय संत गोपालानंद ने शहीद स्मारक का किया दर्शन

 राष्ट्रीय संत गोपालानंद ने शहीद स्मारक का किया दर्शन


श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़

विनय शुक्ला 



कमलापुर/सीतापुर

वरिष्ठ स्वयं सेवक सनातन धर्म प्रचारक राष्ट्रीय संत श्री गोपालानंद जी महाराज ने मंगलवार को1999के कारगिल युद्ध में शहीद हुए  कैप्टन मनोज पाण्डेय समारक स्थल ग्राम रूढ़ा जाकर माल्यार्पण किया और वंदन करते हुए भारत माता की जय के नारे लगाए। तथा साथ ही क्षेत्र के  कई मंदिरों का दर्शन भी किया। जिसमे पतारा कला का गणेश मंदिर ,नागेश्वर नाथ धाम के दर्शन किए।स्वामी जी ने सनातन धर्म की व्याख्या करते हुए बताया कि सनातन धर्म विश्व का सबसे प्राचीन धर्म है यह धर्म हमे प्रेम ,सद्भावना ,देश भक्ति, मानवता की शिक्षा देता है।उन्होंने सन दो हजार चौबीस में होने वाले लोक सभा चुनाव में नरेंद्र दामोदर दास मोदी को देश का प्रधान मंत्री बनाने के लिए लोगो से आवाहन किया साथ ही उत्तर प्रदेश के वर्तमान  मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंशा की।इस अवसर पर गुरु जी आर डी वर्मा,अभय पांडेय सुनील मिश्र,गुड्डू पांडेय, के के यादव अमरेंद्र यादव,प्रताप यादव,पंकज मिश्रा,सहित थाने का पुलिस बल मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं