Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अपहृत किशोरी की बरामदगी के लिए 21 दिन से धरने पर बैठा परिवार


अपहृत किशोरी की  बरामदगी के लिए 21 दिन से धरने पर बैठा परिवार


1 वर्ष पहले दर्ज हुआ था मुकदमा अब तक नहीं चला अपहृत किशोरी का कोई पता


श्री न्यूज 24/अदिति न्यूज


जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय अयोध्या


 अयोध्या -खंडासा थाना क्षेत्र के एक गांव से 18 अप्रैल 2022 से लापता 14 वर्षीय दलित किशोरी का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है मुख्यमंत्री से लेकर के जिले के आला अफसरों की चौखट नाप कर थक चुका परिवार अब पिछले 21 दिनों सेअघियौना गांव के   बजरंगबली मंदिर पर धरने पर बैठा है

परिजनों का कहना है कि मेरी बेटी अब इस संसार में जिंदा भी है या नहीं इसकी हमको तो कोई जानकारी नहीं है उन्होंने प्रशासन पर मामले में सहयोग ना देने का आरोप भी लगाया

लगभग 1 वर्ष पूर्व लापता दलित किशोरी का मुकदमा खंडासा थाने में पंजीकृत किया गया था और पुलिस ने मामले की विवेचना भी शुरू की थी लेकिन तब से तमाम विवेचना अधिकारी आए और गए लेकिन अब तक बालिका का कहीं कोई अता पता नहीं चल सका है परिजनों ने यह भी बताया कि मामले में संदिग्ध आरोपियों के नाम पते पुलिस को बताए गए थे लेकिन पुलिस ने उन पर रहम दिली दिखाई अब हमारे पास इस तरीके के अलावा और कोई चारा नहीं है

धरना स्थल पर क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर  और एसएचओ खंडासा ने पहुंचकर परिजनों को शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिया लेकिन परिजन बिना कार्रवाई के उठने को तैयार नहीं है

कोई टिप्पणी नहीं