पिता को खाना देने गयी 3 लड़कियां शारदा नदी मे डूबी
पिता को खाना देने गयी 3 लड़कियां शारदा नदी मे डूबी
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज़
राजू सिंह
भीरा
भीरा थाना क्षेत्र बंशी नगर पिपरिया भूड़ की घटना
पिता को खाना देने गई थी आधा दर्जन लड़कियां जिसमें से तीन लड़कियां नदी में डूब गई। जिनका विवरण इस प्रकार है
चंपा (17) पुत्री राम नारायण
सीमा (15) पुत्री राजेश निवासी सुजानपुर निघासन
करिश्मा (15 ) पुत्री दिनेश निवासी बंशी नगर
जिसमें दो लड़कियों के शव बरामद और एक लड़की की तलाश जारी है।
मौके पर पलिया एसडीएम तहसीलदर पुलिस बल के साथ ग्रामीणों की भारी भीड़।
Post a Comment